नई दिल्ली, 25 अप्रैल, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख अर्थव्यवस्था में आई गिरावट को लेकर चिंता जताई है और सरकार से इस और ध्यान देने को कहा है।
सोनिया गांधी ने एमएसएमई यानी माइक्रो, छोटे और मझोले कारोबार को उबारने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सुझाव देते हुए पांच बिन्दुओं की ओर ध्यान दिलाया है। इसमें पहला एक लाख करोड़ का 'एमएसएमई वेज प्रोटक्शन' पैकेज की मांग की गई है। जो इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की नौकरियां बचाएगा। दूसरा सुझाव एक लाख करोड़ का क्रेडिट गारंटी फंड जारी करने का है। जिससे एमएसएमई में नकदी की तरलता बनी रहे। तीसरा सुझाव में आरबीआई आसानी से पैसा इस क्षेत्र को दे साथ ही सरकार एक 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन भी एमएसएमई सेक्टर के लिए जारी करे। वहीँ चौथे सुझाव में एमएसएमई सेक्टर के जुड़े को लोगों को लोन और किश्त में राहत का है। जबकि पांचवे सुझाव में इस सेक्टर के लिए मिलने वाले पैसे के लिए सक्रूटनी आसान करने का है।
गौरतलब है कांग्रेस ने आज लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन का फैसला नोटबंदी की तरह बिना कोई योजना बनाए और बगैर सोचे-समझे किया है। इससे करोड़ो लोगों की नौकरियां चली गई हैं लेकिन मोदी सरकार के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!