श्रीनगर, 30 जुलाई, (वीएनआई) पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा बीजेपी के साथ गठबंधन करना 'जहर पीने' जैसा था। उन्होंने कहा कि मुफ्ती साहब बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हो गए थे, क्योंकि वाजपेयी के दौर में हमारे बीच एक अच्छा गठबंधन था। गौरतलब है जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के बीच दो साल से ज्यादा चलने वाला गठबंधन टूटने के बाद जुबानी जंग अभी भी जारी है।
महबूबा मुफ़्ती ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करना जहर पीने जैसा था। महबूबा ने कहा कि इस 2 साल और 2 माह के गठबंधन में बहुत कुछ गंवाया है। महबूबा ने दावा किया कि उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन इसलिए किया था, क्योंकि उनकी पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बताया कि अगर वह बीजेपी के साथ सरकार बनाने के मुफ्ती मोहम्मद सईद के फैसले के खिलाफ गईं तो वह उनका 'अनादर' है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में दो साल और दो माह तक गठबंधन रहने के बाद बीजेपी ने पीडीपी से नाता तोड़ दिया था।
No comments found. Be a first comment here!