नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल को केंद्र प्रयोजित करार दिया है।
गौरतलब है दिल्ली के पेट्रोल पंप दिल्ली सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग को लेकर आज बंद हैं। वहीं कुछ दिल्लीवासी परेशानी का सामना करते हुए मजबूरी में दिल्ली बॉर्डर से सटे नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव का रुख कर रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा मेट्रो सिटीज में दिल्ली में पेट्रोल के दाम सबसे कम हैं। उन्होंने वैट हटाने की मांग खारिज करते हुए केंद्र सरकार से टैक्स कम करने की मांग की।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज ट्वीट कर लिखा, पिछले चार सालों में पेट्रोल पर अनाप-शनाप टैक्स मोदी जी ने लगाया है, हमने नहीं लगाया। मोदी जी टैक्स कम करें और जनता को राहत दें। हम मांग करते हैं की पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल को जीएसटी में क्यों नहीं ला रही?' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, चारों मेट्रो सिटीज में दिल्ली में पेट्रोल के दाम सबसे कम हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा हैं, लेकिन वहां के पेट्रोल पंप मालिक हड़ताल नहीं कर रहे। ऐसा इसलिए है, क्योंकि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार है और उसके इशारे पर ही बीजेपी दिल्ली में हड़ताल करवा रही है।'
No comments found. Be a first comment here!