रांची, 20 मार्च (वीएनआई)। एक सत्र में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन के रिकॉर्ड की भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बराबरी कर ली है। अश्विन ने रांची में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन आज एक विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया।
दक्षिण अफ्रीका के स्टेन ने 2007-08 सत्र में 12 मैचों में कुल 78 विकेट लिए थे, वहीं अश्विन ने 2016-17 के सत्र में अब तक खेले गए 13 मैचों में कुल 78 विकेट लिए हैं। अश्विन को स्टेन के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल एक विकेट की दरकार है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में वह यह रिकॉर्ड पूरा कर सकते हैं।
अश्विन ने इसी वर्ष बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान सबसे कम मैचों में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने अपने 45वें टेस्ट में यह कारनामा किया था. अश्विन से पहले सबसे कम टेस्ट में 250 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने का रिकॉर्ड लिली के नाम पर था. उन्होंने 48 टेस्ट में यह कमाल किया था. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को 250 विकेट तक पहुंचने के लिए 49 टेस्ट लगे थे. दक्षिण अफ्रीका के ही एक अन्य तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने 50 टेस्ट में 250 विकेट का आंकड़ा छुआ था.'व्हाइट लाइटनिंग' के नाम से मशहूर रहे डोनाल्ड के नाम पर 330 टेस्ट विकेट दर्ज हैं.