नई दिल्ली, 25 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक सरकारी अस्पताल का उद्घाटन किया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि वह कोविड-19 और कुछ अन्य कारणों से वहां नहीं आ सके हैं। लेकिन इससे पहले निरीक्षण करने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद अब दिल्ली के कोविड-19 अस्पतालों में 450 बेड और जुड़ जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और दिल्ली के लोगों ने मिलकर पिछले एक महीने में कोरोना वायरस के केस कम किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पॉजिटिव मामलों में कमी आई है और रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है। ये सभी की मेहनत के कारण हुआ है। उन्होंने इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टरों और नर्सों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी है। साथ ही कहा कि आने वाले समय में ये अस्पताल बुराड़ी के लोगों सहित पूरी दिल्ली की काफी मदद करेगा।
गौरतलब है मुख्यमंत्री ने ये उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया है। 450 बेड का यह अस्पताल बुराड़ी में स्थित है। हालांकि अस्पताल के उद्घाटन के लिए वहां स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद रहे।