रायपुर, 16 जून (वीएनआई)। आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने आज कहा कि केंद्र से लेकर छत्तीसगढ़ तक की भाजपा सरकार आप से डरी हुई है, इसलिए पुलिस प्रशासन के माध्यम से एक नई राजनैतिक पार्टी की भ्रूणहत्या कर रही है।
आप के प्रवक्ता उचित शर्मा ने कहा कि अगले साल आम चुनाव है, इसलिए चुनाव से पहले आप के नेताओं को फर्जी मामलों में उलझाकर सरकार परेशान कर रही है। इससे पूरी तरह साफ है कि भाजपा सरकार दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक आम आदमी पार्टी से डरी हुई है, यही वजह है कि दमन की नीति बदस्तूर जारी है।शर्मा ने कहा कि भाजपा दिल्ली सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है, इसलिए केंद्र सरकार के निर्देश पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ऐसी हालत पैदा कर दी है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने कैबिनेट के साथ धरना देना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि रायपुर जेल में बंद आम आदमी पार्टी के संकेत ठाकुर समेत सभी नेताओं ने पिछले दो दिनों से अनशन शुरू कर दिया है, जिससे कुछ लोगों की हालत नाजुक हो गई है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार को सीधी चेतावनी दी है कि आप कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा करे, नहीं तो पार्टी पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन करेगी।
No comments found. Be a first comment here!