मुंबई, 23 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में बदलते घटनाक्रम के बीच आज देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने शपथ लेने के बाद कहा कि महाराष्ट्र की जनता को एक 'खिचड़ी' नहीं बल्कि एक स्थायी सरकार चाहिए थी। वहीँ एनसीपी मुखिया शरद पवार के भतीजे अजित पवार राज्य के उप-मुख्यमंत्री बन गए हैं। फडणवीस ने कहा कि जनता ने पार्टी को एक स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन साथी शिवसेना ने दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की थी। इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया।
फडणवीस ने आगे कहा, 'मैं एनसीपी के अजित पवार जी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने महाराष्ट्र में एक स्थायी सरकार देने का फैसला लिया और बीजेपी के साथ आए। कुछ दूसरे नेता भी हमारे साथ हैं और हमनें सरकार बनाने का दावा पेश किया।
No comments found. Be a first comment here!