नई दिल्ली, 08 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के विमानों का रास्ता भी रोक दिया है।
एयर इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार कॉरिडोर बंद होने से फ्लाइट्स का रूट बदल गया है। एयर इंडिया के अनुसार, एक कॉरिडोर को बंद कर दिया गया है, इससे अधिकतम 12 मिनट का बदलाव होगा। इससे हम पर ज्यादा असर नहीं पडे़गा।
गौरतलब है पाकिस्तान ने बीती रात को अपने एयर स्पेस के एक कॉरिडोर को बंद कर दिया, जिससे विदेशी उड़ानों को अब 12 मिनट का ज्यादा समय लगेगा। पाकिस्तानी एयर स्पेस से एयर इंडिया की रोजाना करीब 50 फ्लाइट्स गुजरती हैं। वहीं पाकिस्तान ने इससे पहले बुधवार को भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम किया था और कारोबारी रिश्ते खत्म कर दिए थे।
No comments found. Be a first comment here!