लखनऊ, 03 जनवरी, (वीएनआई) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के भगवा वाले बयान को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जारी बयानबाजी के बीच यूपी के सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की कविता को पोस्ट करते हुए भगवा के महत्व को बताने की कोशिश की है।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओर से किए गए ट्वीट में भगवा को लेकर एक कविता पोस्ट की गई है। इस कविता के साथ #भगवा_की_शान_योगीजी हैशटैग भी लगाया गया है। एक के बाद लगातार किए गए कई सारे ट्वीट्स में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 'मेरी इक्यावन कविताएं' नामक पुस्तक से 'गगन में लहरता है भगवा हमारा' कविता के भी अंश लिए गए हैं। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रियंका का भगवा पर कॉमेंट गेमचेंजर साबित होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा था, 'यूपी के सीएम योगी ने भगवा धारण किया है। भगवा आपका नहीं है, यह हिंदू धर्म का है, जिसमें हिंसा और रंज का कोई स्थान नहीं है।' उन्होंने कहा था कि भगवा हमें शांति और करुणा सिखाता है, बदला लेना नहीं।
No comments found. Be a first comment here!