कोलकाता, 07 मार्च, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते सोमवार को विधानसभा में विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि 'चाहे तो मेरा सिर कलम कर दो लेकिन कुछ नहीं कर सकती।
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि महंगाई भत्ते की मांग को लेकर हो रहा राज्य के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन विपक्ष द्वारा प्रायोजित है। उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप मुझे पसंद नहीं करते, तो मेरा सिर काट दीजिए। लेकिन, इसके आगे में कुछ नहीं कर सकती। राज्य सरकार के पास कर्मचारियों को और सैलरी देने के लिए फंड नहीं हैं।'
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल- भाजपा, कांग्रेस और लेफ्ट राज्य के कर्मचारियों के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के बाहर महंगाई भत्ते की मांग कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!