नई दिल्ली, 15 सितम्बर, (वीएनआई) भारत को प्लास्टिक फ्री बनाने की दिशा में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि 15 सितंबर से खाद्य मंत्रालय और उसके अधीन आने वाले सभी सार्वजनिक उपक्रमों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
खाद्य मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 15 सितंबर से यह प्रतिबंध सभी तरह की प्लास्टिक के बोतलों और अन्य उत्पादों के इस्तेमाल पर लागू होगा। ये तय किया गया है कि अगले दस दिन में वैकल्पिक व्यवस्था बहाल की जाएगी जिससे लोगों को परेशानी न हो। गौरतलब है राम विलास पासवान ने अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया। वहीं बैठक में खाद्य सचिव, उपभोक्ता मामलों के सचिव, फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया के सीएमडी, ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के डीजी, सेन्ट्रल वेयरहाउस कार्पोरेशन के एमडी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
No comments found. Be a first comment here!