अयोध्या, 07 नवंबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दीवाली के मौके पर भगवान राम लला के दर्शन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने राम लला के दर्शन के बाद पूजा अर्चना की।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी में भी दर्शन किया। मुख्यमंत्री यहां कनक भवन, सुग्रीव किला और अयोध्या में लगने वाली राम प्रतिमा के स्थल का मुआयना करेंगे। यहां संतों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री वापस गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। गौरतलब है बीते मंगलवार को छोटी दीवाली के अवसर पर अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!