बेंगलुरु, 09 दिसंबर, (वीएनआई) कर्नाटक में 15 सीटों पर हुए उपचुनावों की आज जारी मतगणना के रुझानों में बीजेपी मिल रही बढ़त पर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा मैं खुश हूं कि इतना अच्छा जनाधार मिला।
उपचुनाव में भारी जीत के बाद सीएम येदियुरप्पा ने कहा, मैं खुश हूं कि इतना अच्छा जनाधार मिला, अब बिना किसी दिक्कत के हम राज्य में एक स्थायी और जनहितकारी सरकार दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीतने वाले 12 प्रत्याशियों में से 11 को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा, मैंने रानीबेन्नूर से जीते बीजेपी प्रत्याशी से वादा नहीं किया था, 11 मंत्री बनाने में कोई समस्या नहीं है, मैं अगले 3-4 दिनों में दिल्ली जाऊंगा और अंतिम रूप दूंगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी 12 सीट, कांग्रेस 2 और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीत चुके हैं, जबकि जेडीएस का खाता भी नहीं खुला है, गौरतलब है राज्य में 6 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे।
No comments found. Be a first comment here!