बेरूत, 18 दिसंबर, (वीएनआई) मानवाधिकार संगठन ने जानकारी देते हुए कहा सीरिया में हवाई हमलों और गोलाबारी में बीते मंगलवार को 23 नागरिक मारे गए।
एक मानवाधिकार संगठन ने बताया कि इन हमलों में कम से कम 30 लोग घायल हो गए। इनमे से कुछ की हालत गंभीर है। संगठन के अनुसार शासन के हमले में तलमनास गांव में एक ही परिवार के 7 सदस्य मारे गए, वहीं बदामा क्षेत्र में 4 लोग मारे गए। गौरतलब है जिहादियों के कब्जे वाला इदलिब क्षेत्र कई महीने पहले हुए संघर्ष विराम समझौते के बाद सुरक्षित हो जाएगा लेकिन यहां भीषण बमबारी जारी है।
No comments found. Be a first comment here!