नई दिल्ली, 30 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दिल्ली में लगातार बढ़ते मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी और साथ ही उन्होंने लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान दिया।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, आज कोई ये नहीं कह सकता कि एक महीना या दो महीने और लॉकडाउन कर लो तो कोरोना ठीक हो जाएगा। कोरोना रहेगा, अगर कोरोना रहेगा तो कोरोना का इलाज करने का इंतजाम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा हमारी पूरी सरकार इस समय कोरोना के मरीज़ों का इलाज करने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने आगे कहा, दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे दो चीजों पर चिंता होगी। अगर दिल्ली के अंदर कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा तो। दूसरा मान लीजिए कि कोरोना के 10,000 मरीज हैं और हमारे पास 8,000 बेड हैं तो ये हमारे लिए चिंता का विषय है।
केजरीवाल ने आगे कहा, दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है, मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम कोरोना से चार कदम आगे चल रहे हैं, हम परमानेंट लॉकडाउन नहीं रख सकते, कोरोना रहेगा और हमें इसका इलाज खोजना होगा। गौरतलब है कि देश में जारी लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है। वहीँ सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार इसके पांचवे चरण पर भी विचार कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!