नई दिल्ली, 08 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में एक ईमारत में आज सुबह-सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। वहीं केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक खबर है। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। फायरमैन अपना श्रेष्ठ दे रहे हैं, घायलों को अस्पताल में भेजा जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणी की है। जबकि बीजेपी ने भी पीड़ित परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया।
No comments found. Be a first comment here!