अमित शाह ने कहा 2019 में दूर-दूर तक कोई मुकाबले में नहीं

By Shobhna Jain | Posted on 28th Jul 2018 | राजनीति
altimg

नई दिल्ली, 28 जुलाई, (वीएनआई) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर हैं और उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2019 में बेहतर प्रदर्शन करेगी। 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और पीएम मोदी भी हाल में कई रैलियों के जरिए कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला बोलते दिखाई दिए हैं। वहीं अमित शाह ने इस दौरान कई मुद्दों पर बात की और कहा कि पार्टी विपक्ष को 2019 चुनाव में कोई मौका नहीं देगी।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक इटरव्यू में कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए ध्रुवीकरण बीजेपी का एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोलने की कोशिश बीजेपी नहीं करेगी। शाह ने कहा, 'कई राज्यों के दौरे के बाद ये कह सकता हूं कि बीजेपी पहले से भी अधिक मजबूत हुई है और पार्टी के समर्थन में जबरदस्त माहौल हैं। दूर-दूर तक कहीं चैलेंज दिखाई नहीं देता है। बीजेपी के 11 करोड़ सदस्य हो चुके हैं और ये संख्या और भी बढ़ेगी।'वहीं अमित शाह ने विपक्ष के महागठबंधन के आइडिया को कहा कि बीजेपी के खिलाफ सभी दलों का महागठबंधन?, ये किस राज्य में बीजेपी को चुनौती देगा। सभी राज्यों के वोटरों ने इन दलों को नकार दिया है। कुछ भगवा दलों के ध्रुवीकरण की कोशिश के सवाल पर शाह ने कहा कि कोई बीजेपी का नेता ऐसी घटनाओं में शामिल नहीं हैं, ये मीडिया है जो इस प्रकार की बातें कर रही है, कोई ध्रुवीकरण नहीं होगा अगर मीडिया इसको बढ़ावा न दे। हमारे पास इतने सकारात्मक मुद्दे हैं तो हम ध्रुवीकरण की कोशिश क्यों करेंगे। अमित शाह ने साथ ही एनडीए के सहयोगियों के साथ अनबन की खबरों पर कहा कि जहां तक शिवसेना का सवाल है, वो अभी भी सरकार में हैं। तो वो कबतक हमारे साथ रहना चाहते हैं, इसको लेकर क्या सोचना है। 

अमित शाह ने आगे मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि बीजेपी ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के साथ 19 राज्यों में 22 करोड़ लोगों के जीवन को बदलने का काम दिया है। हमने 7.5 करोड़ घरों के लिए शौचालय बनाए हैं, 19,000 गांवों को बिजली उपलब्ध कराई गई है, 12 करोड़ लोग मुद्रा योजना के लाभार्थी हैं, 18 करोड़ बच्चों की टीकाकरण किया गया है, 19 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा के तहत जोड़ा गया है। इस सड़कों का काम हुआ है, रेल विकास कार्य शुरू किया गया और यह सब हमारे लिए 2019 में बताने के लिए पर्याप्त है। अमित शाह ने आगे कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि पार्टी ने धार्मिक आधार पर मामले को हैंडल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जो गलतियां पहले हुई हैं, उन्हें सुधारने की कोशिश की जा रही है। सरकारों को उन इलाकों में विकास कार्य करने की जरूरत है जो पिछड़े हैं। इसी कारण लद्दाख और जम्मू के पिछड़े इलाकों को सरकार वरीयता दे रही है। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Posted on 9th Sep 2014
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india