नई दिल्ली, 19 सितम्बर, (वीएनआई) सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
गौरतलब है चिदंबरम को 14 दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद आज विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर की अदालत में पेश किया गया था। सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में तीसरी बार जमानत याचिका को आगे बढ़ाया है। वहीँ पी चिंदबरम ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। लेकिन सुप्रीम कोर्टने भी उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था। अब इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में 23 सितंबर को सुनवाई होनी है।
No comments found. Be a first comment here!