नई दिल्ली, 11 अप्रैल (अनुपमाजैन,वीएनआई) फ्रांस और विश्व समुदाय द्वारा मुबंई आतंकी हमलो के मास्टर माईंड तथा आतंकी गुट लशकरे तोइबा के सरगना जकी-उर- रहमान लखवी को जमानत पर रिहा किये जाने के पाकिस्तान के फैसले की तीव आलोचना किये जाने के बाद आज इजराएल ने भी आतंकी लखवी की रिहाई को \'निराशाजनक \'बताते हुए इस पर हैरानी जताई.
भारत स्थित इजराएल के राजदूत डेनियल कार्मेन ने आज यहा कहा कि मुबंई आतंकी हमले के सरगना लखवी की रिहाई के फैसले पर वे \'हैरान और निराश\' है. राजदूत ने कहा कि इस हमले के साथ ही मुबंई स्थित यहूदी केन्द्र पर तथा इजराएली नागरिको को भी भयावह हमले का निशाना बनाया गया. राजदूत ने कहा कि लखवी की रिहाई से आतंक के खिलाफ चलाये जा रहे अंतर राष्ट्रीय प्रयासो को झटका लगा है, जिसके भारत तथा इजराएल निकट सहयोगी रहे है. गौरतलब है कि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने भी कल प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई वार्ता के दौरान कहा \' मुंबई जघन्य अपराध के आतंकी की जमानत पर रिहाई अतयंत स्तब्ध कर देने वाली है\'. फ्रांस ने कहा कि लखवी की रिहाई पूरी दुनिया के लिये \'बुरी खबर\' है. हम इस मामले मे भारत के साथ एकजुटता से साथ है.
श्री होलांद ने कहा था कि दोनो देश आतंकवाद से निबटने मे साथ है, दोनो का ही शंति कायम करने पर विश्वास है.प्रधान मंत्री मोदी ने भी इस मौके पर कहा किआतंकी हमलो का दर्द दोनो देशो ने साथ सहा है. उन्होने कहा कि आतंक से निबटने के लिये वैश्विक सहयोग जरूरी है.
दो दिन पूर्व लाहौर उच्च न्यायलय के फैसले के बाद लखवी को कल पाकिस्तान के रावलपिंडी जेल से रिहा किया गया. उसकी रिहाई से आतंकवाद के दोहरे पैमाने को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान बेनकाब हुआ है. भारत व विश्व बिरादरी का मानना है कि लखवीके खिलाफ पाकिस्तान की सरकार ने अदालत में मामले को सही से आगे नहीं बढाया है.
लखवी की रिहाई पर पूछे गये एक सवाल पर कल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा ्था कि भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि लखवी की रिहाई दोनो देशो के द्विपक्षीय संबंधो मे अतयंत नकारात्मक घटनाक्रम है .प्रवक्ता ने कहा \'पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के विदेश सचिव से मुलाकात कर इस मामले मे हमारे गहरी चिंताये दर्ज कराई.\' प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के इस कदम से भारत की यह धारणा और मजबूत हुई है कि आतंकियो से निबटने और जिन लोगो ने भारत पर हमला किया या अपनी आतंकी गतिविधियो से जो भारत के लिये खतरा बने हुए है, उनसे निबटने का पाकिस्तान का दोहरा पैमाना है.वी एन आई