नई दिल्ली, 02 अक्टूबर, (वीएनआई) देशभर के हजारों किसान कर्ज माफी, गन्ना की कीमतों समेत कई अन्य मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
दिल्ली पुलिस ने किसानों को राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिए पूरे यमुनापार में धारा-144 लगा दी गई है और यूपी से दिल्ली में प्रवेश करने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। वहीं गाजियाबाद बॉर्डर पर किसानों को रोक दिया गया है। दिल्ली में दाखिल होने वाले हर रास्ते को सील कर दिया गया है। दिल्ली से कौशांबी जाने वाले रूट में भी बदलाव किया गया है। सभी जगहों पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है, ताकि अगर किसान जबर्दस्ती दिल्ली में घुसने की कोशिश करें, तो उन्हें रोका जा सके। बॉर्डर पर वॉटर कैनन, आंसू गैस आदि का भी पुलिस ने पूरा इंतजाम कर रखा है। साथ ही एक्स्ट्रा फोर्स भी लगा दी गई है।
No comments found. Be a first comment here!