मुंबई, 9 जून (वीएनआई)| मुंबई में आज तड़के एक खाली पांच मंजिला इमारत में आग लग गई। आग बुझाने के दौरान इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिसकी चपेट में आकर दो दमकलकर्मी झुलस गए।
सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के फोर्ट इलाके में खाली पड़े कोठारी बिल्डिंग में तड़के करीब चार बजे आग लगी। दमकलकर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए पहुंची। आग की लपटे काफी फैल चुकी थी और कुछ पुराने बिजली के उपकरण भी उसके संपर्क में आ गए। सुबह 6.45 बजे के करीब अचानक इमारत का दक्षिणी हिस्सा गिर गया, जिससे दो दमकलकर्मी घायल हो गए।
इमारत का हिस्सा गिरने से एक अग्निशमक टैंकर और एक विशेष उपकरण यूनिट को भी नुकसान हुआ। बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) के आपदा कक्ष ने कहा कि इमारत पांच साल से ज्यादा समय से खाली पड़ी हुई थी। दमकलकर्मियों ने इमारत में लगी आग को बाहर की तरफ से बुझाने में सावधानी बरती, ताकि भीड़भाड़ वाले इलाके में यह आग बगल की इमारतों को अपने चपेट में नहीं ले सके।
No comments found. Be a first comment here!