चेन्नै, 12 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो भाजपा इस राज्य का विशेष दर्जा ‘नहीं छीनती।
पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री चिदंबरम ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपनी ताकत से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर अस्थिर है और अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियां इस अशांत स्थिति को कवर कर रही हैं लेकिन भारतीय मीडिया घराने ऐसा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा भाजपा का दावा है कि कश्मीर में हालात ठीक हैं। अगर भारतीय मीडिया घराने जम्मू-कश्मीर में अशांति की स्थिति को कवर नहीं करते हैं तो क्या इसका मतलब स्थिरता होता है?’ उन्होंने कहा कि देश के 70 साल के इतिहास में ऐसा कभी कोई उदाहरण नहीं आया जब एक राज्य को केन्द्रशासित प्रदेश बना दिया गया हो।
No comments found. Be a first comment here!