नागपुर, 15 मार्च, (वीएनआई) आज से शुरू हुए आईसीसी वर्ल्डकप टी-20 में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एंडरसन के (34) रन की बदौलत भारत को जीत के लिए 127 रन का लक्ष्य दिया।
इससे पहले न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। न्यूज़ीलैंड की टीम ने कोरी एंडरसन (34) और रोंची के नाबाद (21) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 126/7 रन बनाये।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरुआती दो झटको के बाद न्यूज़ीलैंड ने पहले पावरप्ले 6 ओवर तक 33/2 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज़ गुप्टिल ने आश्विन की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर वर्ल्डकप में आगाज़ तो अच्छा किया था, लेकिन अगली ही गेंद पर आश्विन एलबीडबल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में नेहरा ने मुनरो को 7 रन पर आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। पावरप्ले के बाद धोनी के ट्रम्प कार्ड रैना ने भी अपनी गेंदबाज़ी का जलवा दिखाते हुए कप्तान विलियम्सन को मात्र 8 के योग पर स्टंप आउट कर भारत को तीसरी सफलता भी दिलाई। उसके बाद कोरी एंडरसन और रॉस टेलर के बीच जमती छोटी सी साझेदारी को रैना ने अपनी ही गेंद पर टेलर को 10 के योग पर रनआउट कर न्यूज़ीलैंड कओ चौथा झटका दे दिया था।
एक छोर से न्यूज़ीलैंड के लिए संघर्ष कर रहे कोरी एंडरसन को 34 के योग पर जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई और टीम का स्कोर 100 रन भी नहीं पहुंचा था कि जडेजा ने संतनेर को 18 के योग पर आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई। अंतिम ओवर में एलियट के 9 रन पर आउट होने बाद रोंची के नाबाद 21 रन की बदौलत न्यूज़ीलैंड की टीम ने निर्धारित ओवर में 126/7 रन बनाकर भारत को 127 का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से नेहरा, आश्विन, रैना, जडेजा, बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।