लखनऊ, 18 फरवरी, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं, वहीं दोनों के लिए आज पहला पेपर हिंदी का है।
एक जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में परीक्षा के लिए 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इस बार बोर्ड की परीक्षा में 56 लाख सात हजार 118 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जबकि नकल मुक्त परीक्षाएं कराने के लिए प्रशासन की ओर से कड़े प्रबंध किए गए हैं, सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ राउटर और ब्रॉडबैंड भी लगाया गया है, जिनको लखनऊ में बनाए गए कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने भी 158 में से 91 परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त और बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को लगाया है।
No comments found. Be a first comment here!