नई दिल्ली, 19 अप्रैल, (वीएनआई) कोरोना वायरस के कारण देश में जारी लॉकडाउन के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार से कहा है कि सरकार को गरीबों के खातों में पैसे ट्रांसफर करने चाहिए और उन्हें मुफ्त खाना भी देना चाहिए।
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कहा 'क्यों सरकार इन लोगों को भूख से तड़पने से नहीं बचा पा रही है और क्यों गरीबों के खातों में पैसे डालकर उनके सम्मान की रक्षा नहीं कर रही है। क्यों सरकार एफसीआई में मौजूद 77 मिलियन टन के उस भंडार का एक छोटा सा हिस्सा उन परिवारों को मुफ्त में नहीं बांट रही है, जिन्हें इस वक्त उस अनाज की सबसे अधिक जरूरत है? उन्होंने गरीबों के लिए सिर्फ वहीं सरकार कुछ नहीं करेगी, जिसके पास दिल नहीं होगा। वहीँ चिदंबरम ने ट्विटर पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण दोनों ही उनके सवालों के जवाब नहीं दे सके हैं। गौरतलब है जब से देश भर में लॉकडाउन हुआ है, तब से ही पी चिदंबरम गरीबों के खातों में पैसे ट्रांसफर करने की बात कह रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!