नई दिल्ली, 31 जुलाई, (वीएनआई) मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई ने उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों द्वारा लिखी गई चिठ्ठी पर सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री से इसपर रिपोर्ट मांगी है।
रंजन गोगोई ने पूछा है कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता के परिवार द्वारा 12 जुलाई के लिखे पत्र को उनके सामने पेश करने में देरी क्यों हो रही है। ये चिट्ठी पीड़िता की मां, बहन और चाची ने लिखी थी। गौरतलब है उन्नाव रेप पीड़िता की कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने से पहले परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई रंजन गोगोई को पत्र लिखकर इस मामले में आरोपियों से अपनी जान को खतरे की आशंका जताई थी। वहीं सड़क दुर्घटना में पीड़िता की चाची की मौत हो चुकी है, जबकि पीड़िता जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
No comments found. Be a first comment here!