अमरावती, 06 अप्रैल (वीएनआई) तेलगू देशम पार्टी अध्यक्ष चंद्र बाबू नायडू ने आज अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। जिसमे 12 वीं पास छात्रों को लैपटॉप और महिलाओं को मोबाइल का वादा शामिल है।
चंद्रबाबू नायडू ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि, घोषणापत्र आजकल एक चलन बन गया है। कुछ पार्टियां दावा करती हैं कि उन्होंने काफी कुछ किया है जबकि उन्हें उसकी जटिलताओं तक के बारे में नहीं पता होता। लेकिन हमारा विजन स्पष्ट है। हमने अपने कहे से ज्यादा वादे पूरे किए हैं। चंद्र बाबू नायडू ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए है। जिनमें छात्रों को लैपटॉप और महिलाओं को मोबाइल फोन देने का भी ऐलान किया गया है। इसके आलावा किसानो को ब्याज मुक्त ऋण और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!