नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई) राजस्थान में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया है।
राजस्थान बीएसपी विधानमंडल के नेता लाखनसिंह ने ऐलान करते हुए मनमोहन सिंह को समर्थन देने का फैसला लिया है। वहीं बसपा राजस्थान में पहले से ही सत्तारूढ़ कांग्रेस को समर्थन दे रही है। कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए 126 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। राजस्थान में कांग्रेस के पास 119 विधायकों का समर्थन है। इनमें कांग्रेस के 100 विधायक हैं। वहीं आरएलडी का एक, 12 निर्दलीय और छह बसपा विधायकों ने भी कांग्रेस का समर्थन करने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि इससे पहले अनुच्छेद 370 पर बसपा ने भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार का सपोर्ट किया था।
No comments found. Be a first comment here!