नई दिल्ली, 04 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवालों को फ्री बिजली, पानी और बस सफर देने के बाद अब मुफ्त वाई-फाई देने का ऐलान किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले यह घोषणा करते हुए कहा इस सुविधा की शुरुआत इसी महीने 16 दिसंबर से हो जाएगी।केजरीवाल ने बताया कि पहले फेज में दिल्ली में कुल 11 हजार वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे। 16 दिसंबर को 100 हॉट स्पॉट शुरू करके इसका उद्घाटन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि हर असेंबली में 100 हॉट स्पॉट होंगे। हॉट स्पॉट रेंट मॉडल पर लगाए जाएंगे। 11 हजार हॉट स्पॉट लगने पर कुल 100 करोड़ खर्च होंगे। इसमें 150 से 200 लोग एक साथ एक जगह फ्री वाई-फाई सर्विस इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें से 4 हजार हॉट स्पॉट बस स्टैंड पर और बाकी 7 हजार मार्केट में और आरडब्लूए द्वारा लगाए जाएंगे।
एक जानकारी के अनुसार हॉट स्पॉट 100 मीटर की रेडीयस तक काम करेगा। इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस होगी। जो कई जगहों पर 200 एमबीपीएस भी हो सकती है। हर व्यक्ति को हर महीने 15 जीबी डेटा फ्री मिलेगा। रोजाना 1.5 जीबी तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। एक हॉट स्पॉट को एक साथ 150 से 200 लोग यूज कर सकेंगे। इसके लिए एक ऐप बनाया गया है। एक केवाईसी भरकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!