मुंबई, 28 मई, (वीएनआई) कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी हलचल पर एनसीपी ने कहा महाराष्ट्र सरकार स्थिर है और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
एनसीपी के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि महाअघाड़ी सरकार ने अपने कार्यकाल के छह महीने पूरे कर लिए हैं, यह सरकार पूरी तरह से स्थिर और मजबूत है, निश्चित तौर पर प्रदेश की सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। नवाब मलिक ने आगे कहा कि भाजपा लगातार बात करती रहती है कि सरकार स्थिर नहीं है, लेकिन यह सरकार सिर्फ आपकी बातों से नहीं गिरेगी।
गौरतलब है प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरकार के सभी सहयोगी दलों के साथ बुधवार को बैठक की थी। वहीं भाजपा सांसद नारायण राणे ने पिछले हफ्ते प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और मांग की थी कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए क्योंकि प्रदेश की उद्धव ठाकरे सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में विफल रही है।
No comments found. Be a first comment here!