लखनऊ, 11 फरवरी, (वीएनआई) उन्नाव जिले में दो महीने गायब हुई युवती का शव समाजवादी पार्टी नेता फतेह बहादुर सिंह के प्लाट में मिलने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला। परिवार वाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई करे।'
गौरतलब है उन्नाव जिले में एक 22 वर्षीय युवती 8 दिसंबर 2021 को रहस्यमय हालात में लापता हो गई थी। मां ने पूर्व मंत्री दिवंगत फतेहबहादुर सिंह के बेटे कल्याणी देवी निवासी अरुण कुमार उर्फ रजोल सिंह पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया था। पूर्व मंत्री का बेटा राजोल सिंह अपने एक साथी के साथ युवती को अगव करने के मामले पहले ही जेल में बंद है। तो अब पीड़िता की मां ने फतेह बहादुर सिंह के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है।
No comments found. Be a first comment here!