भोपाल, 20 अप्रैल, (वीएनआई) चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नोटिस जारी किया है।
भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को चुनाव आयोग ने यह नोटिस उनके उस बयान को लेकर जारी किया गया है, जो उन्होंने मुंबई एटीएस के प्रमुख शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिया था। जिला चुनाव अधिकारी और कलेक्टर की ओर से आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत प्रज्ञा सिंह ठाकुर को ये नोटिस जारी किया गया है। इसमें उनसे शहीद हेमंत करकरे पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
No comments found. Be a first comment here!