श्रीनगर, 06 जुलाई, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं इस गोलीबारी में एक जवान भी शहीद हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदेरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया इनपुट मिलने पर सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षा बलों ने गांव में घुसपैठ की और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, स्थिति तेजी से बिगड़ गई। वहीं अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के एक गांव में सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सेना के एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
गौरतलब है बीते 9 जून को रियासी में तीर्थ यात्रियों की बस पर आतंकियों ने गोलियां बरसाई थी, जिसमें 10 लोगों की जान गई। वहीं इस आतंकी हमले के बाद घाटी से फिर से आतंकियों के सफाए के लिए बड़े पैमाने पर ऑपरेशन जारी है।
No comments found. Be a first comment here!