लखनऊ, 03 जून, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में दलों के बीच जारी हलचल के बीच बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी प्रमुख मायावती के आदेश पर विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर को पार्टी से बाहर निकाला गया है।
बसपा की जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, पार्टी के टिकट से निर्वाचित दो विधायकों (राम अचल राजभर और लालजी वर्मा) को उनके द्वारा पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण तत्काल प्रभाव से बहुजन सामज पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया है। साथ ही बसपा ने सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इन दोनों विधायकों को पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में न बुलाया जाए। वहीं अब विधायक गुड्डू जमाली को विधानमंडल दल का नेता बनाया गया है।