देहरादून, 17 मार्च (वीएनआई)| उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्रियों के नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री का शपथ-ग्रहण शनिवार को होगा, जिसके लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। मुख्यमंत्री के तौर पर डोइवाला सीट से विधायक भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत नाम की चर्चा जोरों पर है। हालांकिपिथौरागढ़ से विधायक प्रकाश पंत के नाम की चर्चाभी मुख्यमंत्री पद के लिये हो रही है
56 वर्षीय त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का करीबी माना जाता है. इस वक्त वह पार्टी की झारखंड यूनिट के प्रभारी हैं. वह 1983 से 2002 तक आरएसएस के प्रचारक रहे हैं और उस दौरान वह उत्तराखंड अंचल और बाद में राज्य के संगठन सचिव रहे हैं. वह पहली बार 2002 में डोइवाला सीट से एमएलए बने. तब से वहां से तीन बार चुने जा चुके हैं. वह 2007-12 के दौरान राज्य के कृषि मंत्री भी रहे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि शपथ-ग्रहण समारोह का आयोजन 18 मार्च को अपराह्न् तीन बजे होगा। शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के सभी 57 नव-निर्वाचित विधायकों से शुक्रवार-शनिवार को राजधानी देहरादून पहुंचने के लिए कहा गया है। भाजपा ने पांच साल बाद प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखंड की सत्ता में वापसी की है। शपथ-ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ केंद्र सरकार के अन्य मंत्री तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि परेड ग्राउंड में होने वाले शपथ-ग्रहण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए शुक्रवार शाम भाजपा के नव-निर्वाचित विधायकों की यहां बैठक भी होने वाली है। विधायक दल के नेता के चयन की प्रक्रिया के निरीक्षण के लिए भाजपा अध्यक्ष शाह ने दो केंद्रीय मंत्रियों सरोज पांडे और नरेंद्र तोमर को पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा है।