कोलकाता, 28 मई, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनावों के बाद भी दो बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद अब भाजपा की एक रैली में समर्थकों के ऊपर बम फेंकने का मामला सामने आया है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान से पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा नतीजों के बाद भी जारी है, जिसमे बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत से हड़कंप मच गया है। बीते रविवार रात उत्तर 24 परगना जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। इससे पहले चकदहा में एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों हत्याओं के बाद सूबे में तनाव काफी बढ़ गया था। अब सोमवार को बीजेपी समर्थकों की तरफ से बीरभूम में निकाली गई 'विजय रैली' के दौरान बम फेंका गया। बीजेपी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर इसका आरोप लगाया है। वहीं इस नए मामले ने तनाव में और इजाफा कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!