मुम्बई, 6 मई, (वीएनआई), देश के शेयर बाजारों मे बुधवार को गिरावट का असर देखा गया, देश का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 722.77 अंको की गिरावट के साथ 26717.37 पर बंद हुआ, जबकि देश का दूसरा सूचकांक निफ्टी 227.80 अंको की गिरावट के साथ 8097.00 पर बंद हुआ।
बुधवार सुबह जब देश के शेयर बाज़ार खुले तो उनमे मिलाजुला असर देखा गया, देश का मुख्य शेयर बाज़ार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) सेंसेक्स 185.38 अंको की तेज़ी के साथ 27625.52 पर खुला था। जबकि देश का दूसरा शेयर बाज़ार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NCE) निफ्टी 23.10 अंको की गिरावट के साथ 8297.60 पर खुला था। दिन भर के के उतार चढ़ाव के कारोबार के बाद इसमें मिला जुला असर देखा गया, जिसमे सेंसेक्स ने दिन के सबसे निचले स्तर 26677.64 और दिन के सबसे ऊँचे स्तर 27501.15 पर कारोबार किया, तो वंही निफ्टी ने दिन के सबसे निचले स्तर 8083.00 पर और दिन के सबसे ऊँचे स्तर 8331.95 पर कारोबार किया।बाजार साल 2015 के निचले स्तर पर आ गया है, तो 7 जनवरी के बाद निफ्टी सबसे निचले स्तर पर आ गया है।
बीएसई के 30 में से 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, तो निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। दोनों इंडेक्स में सिर्फ भारती एयरटेल का शेयर हरे निशान में बंद होने में कामयाब हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, अंबुजा सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी सबसे ज्यादा 6.3-4.1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में रिसा इंटरनेशनल, सीसीएल इंटरनेशनल, एचडीआईएल, सेंचुरी और जुबिलंट लाइफ सबसे ज्यादा 10.4-9.3 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में सेंचुरा एन्का, ईएसएस डीईई, ऑस्कर इन्वेस्टमेंट, तिलक फाइनेंस और डायमंड पावर सबसे ज्यादा 12.2-9.9 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।