नई दिल्ली, 17 जनवरी, (वीएनआई) पांच राज्यों समेत पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को मतदान होगा।
गौरतलब है बीजेपी, कांग्रेस समेत कई दल तारीखों के ऐलान के बाद से ही इसे बदलने की मांग कर रहे थे। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सबसे पहले मतदान की तारीख को बदलने की मांग करते हुए चुनाव आयोग को इसके लिए पत्र भी लिखा था। जिसमे उन्होंने लिखा रविदास जयंती 16 फरवरी को है। जिस वजह से राज्य के दलित समुदाय के बहुत से लोग उससे पहले वाराणसी जाएंगे। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग वोट देने से वंचित रहेंगे, इसलिए तारीखों में बदलाव किया जाए। वहीं सभी की सहमति पर चुनाव आयोग ने भी इसके संबंध में नया आदेश जारी किया है। हालांकि वोटों की गिनती तय तारीख यानी 10 मार्च को ही होगी।
No comments found. Be a first comment here!