नई दिल्ली, 04 मार्च, (वीएनआई) भारत में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के कई नेताओं ने कहा है कि वह इस बार होली नहीं मनाएंगे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना वायरस को लेकर कहा, 'दुनिया कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस से लड़ रही है। देश और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े दुनियाभर के लोग मिलकर इसे फैलने से रोकने के प्रयास कर रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मैं इस साल ना ही होली मनाऊंगा और ना ही होली मिलन का आयोजन करूंगा। साफ रहें, स्वस्थ रहें।'
वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा, दुनियाभर के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के फैलाव से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ इकट्ठा होने को कम करने की सलाह दी है। इसलिए इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया है। गौरतलब है भारत में अब तक 28 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इनमें 17 मरीज इटली से आए पर्यटक हैं। 6 मरीज आगरा के हैं।
No comments found. Be a first comment here!