बेंगलुरु, 24 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक विधानसभा में दो हफ्तों से चल रही सियासी उठापठक के बाद बीते मंगलवार को फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिर गई। वहीं आज बेंगलुरू में भाजपा विधायक दल की होने वाली बैठक में बीएस येदियुरप्पा को नेता चुना जाएगा।
राज्य की कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद भाजपा दफ्तर में जश्न का माहौल है, वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि येदियुरप्पा शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। भाजपा अगले 2 दिनों में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। गौरतलब है कि फ्लोर टेस्ट में 14 महीने पुरानी कुमारस्वामी सरकार विधानसभा में विश्वासमत के दौरान जरूरी बहुमत नहीं साबित कर पाई, 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में से कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में सिर्फ 99 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 105 वोट पड़े।
No comments found. Be a first comment here!