कराकस, 8 फरवरी (वीएनआई)| वेनेजुएला की राष्ट्रीय निर्वाचन परिषद ने ऐलान किया है कि देश में राष्ट्रपति चुनाव 22 अप्रैल को होंगे। राष्ट्रपति निकोलस मडुरो युनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी (पीएसयूवी) की ओर से दोबारा इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।
बुधवार को हुई यह घोषणा सत्तारूढ़ नेशनल कंस्टीट्यूएंट असेंबली (एएनसी) के उस फैसले के अनुरूप हुई, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव 30 अप्रैल से पहले कराए जाने की समयसीमा निर्धारित की गई थी। मडुरो ने तीन फरवरी को सीएनई से बिना किसी देरी के चुनाव की तारीख निर्धारित करने का आग्रह किया था।
No comments found. Be a first comment here!