लखनऊ, 27 मार्च, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने राहुल गांधी द्वारा न्यूनतम आय योजना के वादे के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है।
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि 'सत्ताधरी बीजेपी का कांग्रेस पार्टी पर आरोप कि उसका गरीबी हटाओ-2 का नारा चुनावी धोखा है यह सच है परन्तु क्या चुनावी धोखा व वादाखिलाफी का अधिकार केवल बीजेपी के पास ही है? गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि के हितों की उपेक्षा के मामले में दोनों ही पार्टियाँ एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने न्यूनतम आय योजना 'न्याय' का एलान किया था। इस योजना में पांच करोड़ गरीब परिवारों में सालाना 72,000 करोड़ देने का वादा किया है। राहुल गांधी के इस चुनावी वादे पर सियासत शुरू हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!