नई दिल्ली, 24 अगस्त, (वीएनआई) भाजपा ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा भाजपा और आरएसएस पर लगाए गए आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस ने हर क्षेत्र में देश को बांट दिया।
गौरतलब है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी में एक कार्यक्रम में बीजेपी और आरएसएस पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया था। राहुल गाँधी ने बीते गुरुवार को बर्लिन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस को संबोधित करने के दौरान यह बयान दिया। राहुल ने भारतीय मूल के सांसदों के साथ बातचीत करने के दौरान कहा, वर्तमान में भारत में सत्तारूढ़ सरकार भाजपा और आरएसएस देश को तोड़ना चाहते हैं और नफरत फैलाना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए आज कहा कि, राहुल गाँधी विदेश के दौरे में भारत के बारे में जो कुछ बोला है वो कहीं न कहीं उनकी अपरिपक्वता, अक्षमता को दर्शाता है। वह विदेश में भारत पर ऐसे लांछन लगा रहे हैं। वह भारत और उसकी संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। उन्हें इसके लिए मांफी मांगनी चाहिए। त्रिवेदी ने कहा कि, राहुल गांधी पार्टी में विपक्ष के नेता के रूप में एक सकारात्मक और रचनात्मक और परिपक्व भूमिका निभाने में असमर्थ रहे हैं। सिख दंगों पर बोलते हुए बीजपी प्रवक्ता ने कहा कि, 1984 दंगों के लिए माफी मांग राहुल गांधी। आपने जिन अंग्रेजों के आगे घुटने टेककर देश को बांटा था उन्हीं के आगे देश बांटने की बात कर रहे हैं। आपने क्या नहीं बांटा धर्म, जाति, शिक्षा, संस्कृति सबको बांट दिया। त्रिवेदी ने आगे कहा कि, कांग्रेस में पंजाब में हिंसा फैलाई, 1984 में हुए कत्लेआम जो हुआ वो सिर्फ बातों से नहीं धुलने वाला है।
वहीं भाजपा नेता आरपी सिंह खालसा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाए कि, राहुल गाँधी को सिखों के वोट चाहिए इसलिए 'मित्र वही जो मुसीबत में काम आए' जैसी बातें कर रहे हैं, लेकिन जब सिखों के साथ न्याय की बात होती है तब मित्रता दिखती नहीं है। आरपी सिंह ने कहा कि, राहुल गाँधी जी ने एक बार भी नहीं कहा कि 1984 के हुए सिखों पर कत्लेआम में जिन लोगों पर आक्षेप है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाही होनी चाहिए। राहुल गांधी केवल वोट बैंक के लिए श्री गुरु नानक देव जी का विकास कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!