जोधपुर, 03 अक्टूबर(वीएनआई ) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आईएएफ प्रमुख वीआर चौधरी की मौजूदगी में भारतीय वायुसेना को स्वदेशी रूप से बना 'प्रचंड' नामक पहला लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर मिला। सोमवार को जोधपुर एयर बेस में औपचारिक रूप से इस हेलीकॉप्टर को भारतीय वायु सेना में शामिल कर दिया गया। इस दौरान राजनाथ सिंह और वीआर चौधरी एक 'सर्व-धर्म' प्रार्थना में भी शामिल हुए।
बता दें, सुरक्षा की कैबिनेट कमेटी जिसके अध्यक्ष पीएम नरेंद्र मोदी है। इस कमेटी ने मार्च 2022 में 15 स्वदेशी लाइट अटैक हेलीकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दी थी। ये 15 स्वदेशी लाइट अटैक हेलीकॉप्टर 3387 करोड़ में खरीदे गए हैं। इनमें से 10 हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल किए गए हैं और 5 भारतीय थल सेना में शामिल हुए हैं।
ख़बरों के मुताबिक, इस स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का नाम 'प्रचंड' रखा गया है। 'प्रचंड' दुश्मन की हवाई रक्षा को नष्ट करने में पूरी तरह से सक्षम है। यह हेलीकॉप्टर दुनिया का एकमात्र अटैक हेलीकॉप्टर है, जो हथियारों और ईंधन के काफी भार के साथ भी 5,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। इन हेलीकॉप्टरों को 5.8-टन वर्ग के दोहरे इंजन के रूप में डिजाइन किया गया है। इसमें कोपिलॉट वेपन सिस्टम्स ऑपरेटर (WSO) भी मौजूद है। इस हेलीकॉप्टर में सामने की ओर 20 गन लगी हुई हैं, जो 110 डिग्री में किसी भी दिशा में घूम सकती है। इस हेलीकॉप्टर में 70 एमएम के 12-12 केट के दो पॉड भी लगे हुए हैं। इस हेलीकॉप्टर का वजन करीब 6 टन है, जो अमेरिका के अपाचे हेलीकॉप्टर(10 टन) से भी हल्का है। अपने हल्के वजन की वजह से यह हेलीकॉप्टर हाई ऑल्टिट्यूड एरिया में भी अपनी मिसाइल दाग सकता है। वहीं हथियारों से लैस होकर टेकऑफ और लैंडिंग भी कर सकता है।
No comments found. Be a first comment here!