भोपाल, 24 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में भाजपा की भोपाल से उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ पुलिस के एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद पार्टी ने भोपाल के मौजूदा सांसद आलोक संजर का नामांकन दाखिल करवाया।
आलोक संजर ने 'डमी' उम्मीदवार के तौर पर भोपाल सीट से अपना नामांकन मंगलवार को दाखिल किया। नियमों के अनुसार अगर किसी पार्टी के पहले उम्मीदवीर का नामांकन किन्हीं वजहों से खारिज हो जाता है तो पार्टी के 'डमी' उम्मीदवार को पार्टी का चुनाव चिह्न मिल जाता है। गौरतलब है एक साक्षात्कार में प्रज्ञा ठाकुर ने साल 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस में अपनी भूमिका को लेकर बयान को लेकर चुनाव आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पूर्व महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख हेमंत करकरे पर उनकी विवादित टिप्पणी को लेकर एक रिपोर्ट चुनाव आयोग के पैनल को भेजी गई है।
No comments found. Be a first comment here!