नई दिल्ली, 21 फरवरी (वीएनआई)| दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने आज उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। सचिवालय में मंगलवार को भीड़ ने उनके साथ कथित रूप से मारपीट की थी। मंत्री की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज मामले के अनुसार, मंगलवार अपराह्न दिल्ली सचिवालय में लिफ्ट के बाहर मंत्री के साथ हाथापाई की गई, जबकि उनके सहायक निजी सचिव को पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। रपट के अनुसार, सोमवार रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी (आप) के दो विधायकों द्वारा कथित रूप से मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को पीटने के विरोध में दिल्ली सरकार के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं।
आप नेता आशीष खेतान ने आरोप लगाया है कि उनके साथ भी उसी भीड़ ने हाथापाई की। उन्होंने कहा कि भीड़ 'भाजपा जिंदाबाद' और 'मारो मारो' के नारे लगा रही थी। खेतान ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई करने की कोशिश तक नहीं की। उन्होंने कहा कि सचिवालय अति सुरक्षित क्षेत्र में आता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भीड़ द्वारा उन पर और बाद में हुसैन पर हमला करने के दौरान दिल्ली पुलिस ने कुछ नहीं किया। इसके बाद खेतान और हुसैन ने अलग-अलग मामले दर्ज कराए। मंगलवार को पुलिस ने हुसैन की शिकायत दर्ज कर ली थी।
No comments found. Be a first comment here!