नई दिल्ली, 18 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में एक हफ्ते से जारी सियासी ड्रामे के बीच दो ऑडियो वायरल होने के बाद बढ़ रहे हंगामे को लेकर बीजेपी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राजस्थान सरकार को ये जवाब देना चाहिए कि क्या मुख्यमंत्री गहलोत इस फोन टैपिंग में लिप्त हैं। कांग्रेस नेता और सीएम कह रहे हैं कि ये ऑडियो प्रामाणिक है, जबकि एसओजी ने अपनी एफआईआर में 'कथित' शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या अधिकारिक रूप से फोन टैपिंग की गई? अगर फोन टैपिंग की गई है तो क्या ये एक संवेदनशील और कानूनी मुद्दा नहीं है? क्या फोन टैपिंग के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन किया गया? उन्होंने आगे कहा राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का जो ड्रामा चल रहा है, ये षड्यंत्र, झूठ-फरेब और किस तरह से कानून को ताक पर रख कर काम किया जाता है, इन सबका मिश्रण है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक आपातकालीन स्थित आ गई है। गौरतलब है कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी गहलोत सरकार को अस्थिर करना चाहती है और ऑडियो में इसके सबूत भी हैं। साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एफआईआर भी करवाई है।
No comments found. Be a first comment here!