पटना, 20 दिसंबर, (वीएनआई) राजद नेता तेजस्वी यादव ने नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ये कानून असंवैधानिक है और मानवता के खिलाफ है। इसने बीजेपी की विभाजनकारी चरित्र को उजागर कर दिया है।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को वामदलों ने संशोधित नागरकिता कानून और एनआरसी के खिलाफ भारत बंद बुलाया था। इस दौरान कई राज्यों में प्रदर्शन हुए। वहीं देश के बाकी हिस्सों में भी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर के अलावा प्रदर्शन हो रहे हैं। चार दिनों से दिल्ली में प्रदर्शन हो रहा है जबकि पश्चिम बंगाल में भी इस हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में अलीगढ़, मऊ, संभल, मेरठ के अलावा लखनऊ में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है।
No comments found. Be a first comment here!