कोलकाता 3 अप्रैल (वीएनआई)आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर टी-20 क्रिकेट विश्वकप के फ़ाइनल में वेस्टइंडीज का मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा, करीब 66 हज़ार दर्शक अच्छे क्रिकेट को सराहने पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने सेमीफ़ाइनल में भारत को हराया था जबकि इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड पर जीत दर्ज की थी. दोनों ही टीमें इससे पहले एक-एक बार यह ख़िताब जीत चुकी हैं. 2010 मे इंग्लैंड टी-20 चैंपियन बना था जबकि 2012 मे वेस्टइंडीज़ ने टी-20 विश्व कप जीता था , यह भी उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्व कप में तो इंग्लैंड की टीम कभी भी विंडीज़ को हरा नहीं सकी , और अब तक आपस में खेले 4 वर्ल्ड टी-20 मैच विंड़ीज़ टीम ने जीते हैं।
पिछले विश्वकपों के कई मैचों मे इंग्लैंड VS वेस्टइंडीज़ की भिड़ंत के आंकड़े इस प्रकार हैं
2009 - 15 जून - 5 विकेट से जीता वेस्टइंडीज़
2010 - 3 मई - 8 विकेट से जीता वेस्टइंडीज़
2012 - 27 सितंबर - 15 रन से जीता वेस्टइंडीज़
2016 - 16 मार्च - 6 विकेट से जीता वेस्टइंडीज़