नई दिल्ली, 11 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने मुंबई में पिछले सप्ताह दिए गए अपने भाषण में "झूठे आरोप" लगाए और "महाराष्ट्र से अन्य राज्यों द्वारा अवसर छीनने" की बात कही है।भाजपा ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि राहुल गांधी को "चेतावनी, तिरस्कार और रोकने" के लिए तुरंत आदेश जारी किया जाए, क्योंकि उनका यह बयान "मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट" का गंभीर उल्लंघन करता है।
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, ने चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र में कहा कि राहुल गांधी ने "झूठे आरोप" लगाए, जिनमें यह कहा गया था कि "बीजेपी संविधान को कुचलना चाहती है। इसके अतिरिक्त, भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि "एप्पल के आईफोन और बोइंग के विमान अन्य राज्यों में बन रहे हैं, जो महाराष्ट्र के अधिकारों पर आक्रमण है।
No comments found. Be a first comment here!